Delhi Flight Cancel | Image Source | IBC24
मुंबई: Delhi Flight Cancel घने कोहरे और उसकी वजह से दृश्यता कम होने के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर विभिन्न एयरलाइन की 27 उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई अन्य के परिचालन में देरी हुई। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। इस बीच इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, उसने अपने घरेलू नेटवर्क में 59 उड़ानें रद्द कर दी हैं।
Delhi Flight Cancel सूत्र ने बताया, ‘‘घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 16 प्रस्थान और 11 आगमन से जुड़ी अब तक 27 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।’’ बृहस्पतिवार सुबह यात्रियों के लिए जारी एक परामर्श में डायल ने कहा कि घने कोहरे के कारण, ‘‘उड़ान संचालन वर्तमान में कैट (श्रेणी)-तीन की स्थितियों के अंतर्गत आता है। इ
स तरह की परिस्थितियों में परिचालन में देरी या व्यवधान हो सकता है।’’ इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को 59 उड़ानें रद्द कीं और शुक्रवार के लिए 28 और उड़ानें रद्द कीं। हालांकि, इंडिगो ने इसका कोई कारण नहीं बताया।