ठाणे में इमारत से गिरकर मजदूर की मौत, बिल्डर और ठेकेदार पर मामला दर्ज |

ठाणे में इमारत से गिरकर मजदूर की मौत, बिल्डर और ठेकेदार पर मामला दर्ज

ठाणे में इमारत से गिरकर मजदूर की मौत, बिल्डर और ठेकेदार पर मामला दर्ज

ठाणे में इमारत से गिरकर मजदूर की मौत, बिल्डर और ठेकेदार पर मामला दर्ज
Modified Date: June 10, 2025 / 10:30 am IST
Published Date: June 10, 2025 10:30 am IST

ठाणे, 10 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर 39 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुंब्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कौसा इलाके में खरदी रोड पर एक निर्माण स्थल पर रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई इस घटना के संबंध में बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘मृतक की पहचान दिवा कॉलोनी निवासी अर्जुन किशोरी पटवा के रूप में हुई है। वह निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल पर प्लास्टर का काम कर रहा था, तभी वह दुर्घटनावश गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बिल्डर और ठेकेदार ने मजदूर को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) देने जैसे बुनियादी सुरक्षा उपाय नहीं किए थे।

अधिकारी ने बताया कि उनकी ओर से की गई इस घोर लापरवाही के कारण यह जानलेवा दुर्घटना हुई। बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (लापरवाही से मौत) और 3(5) (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारी ने बताया, ‘‘हम तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं और मौके पर मौजूद गवाहों के बयान दर्ज कर रहे हैं। जांच के नतीजों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा मनीषा वैभव

वैभव

लेखक के बारे में