शिवसेना ने शाइना को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया

शिवसेना ने शाइना को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया

शिवसेना ने शाइना को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया
Modified Date: August 4, 2025 / 11:48 pm IST
Published Date: August 4, 2025 11:48 pm IST

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दल शिवसेना की नेता शाइना एनसी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

पार्टी ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि यह नियुक्ति शिवसेना प्रमुख एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा की गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि फैशन डिजाइनर से नेता बनीं शाइना का कार्यकाल एक वर्ष का होगा।

 ⁠

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में रहीं शाइना पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले सहयोगी दल शिवसेना में शामिल हो गईं थी।

इसके बाद उन्होंने महानगर की मुंबादेवी सीट से 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा।

भाषा खारी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में