लातूर महानगरपालिका महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने को तैयार : महापौर |

लातूर महानगरपालिका महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने को तैयार : महापौर

लातूर महानगरपालिका महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने को तैयार : महापौर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : October 2, 2021/1:34 pm IST

लातूर, दो अक्टूबर (भाषा) कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने की कवायद में महाराष्ट्र में लातूर महानगरपालिका (एलएमसी) ने विभिन्न संगठनों की मदद से कई इंतजाम किए हैं। इसमें रेमडेसिविर के करीब 20,000 इंजेक्शन, 20 ऑक्सीजन सांद्रक और 10 बीआईपीएपी (बाईलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर) मशीनों को तैयार रखना शामिल है। महापौर विक्रांत गोजमगुंडे ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नगर निकाय महामारी की पहली और दूसरी लहर से प्रभावी तरीके से निपटा लेकिन अब तीसरी लहर का खतरा है जिसके लिए एलएमसी ने तैयारियां की हैं।

गोजमगुंडे ने कहा कि महानगरपालिका ने रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन सांद्रक और बीआईपीएपी मशीनों को खरीदने के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं किया। उन्होंने बताया कि कंपनियों ने निशुल्क इन सामान को उपलब्ध कराया।

महापौर और महानगरपालिका आयुक्त अमन मित्तल ने ये सामान देने के लिए सिप्ला, सीआईआई फाउंडेशन और ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी का आभार जताया।

भाषा गोला अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers