नासिक के सिन्नर में तेंदुए ने किसान पर हमला किया; कुएं में गिरने से दोनों की मौत
नासिक के सिन्नर में तेंदुए ने किसान पर हमला किया; कुएं में गिरने से दोनों की मौत
नासिक, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में नासिक के सिन्नर तालुका में रविवार को एक तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया और इस दौरान दोनों की कुएं में गिरकर मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना शिवदे में हुई और मृतक की पहचान सावता माली निवासी गोरख जाधव के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा, “अपनी गेहूं की फसल की सिंचाई करने के बाद जाधव अपराह्न में भोजन कर रहा था, तभी उस पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। खुद को बचाने की कोशिश में हुए संघर्ष में जाधव और तेंदुआ दोनों पास के एक कुएं में गिर गए। मौके पर पहुंचे वन विभाग के दल ने पाया कि जाधव की मौत को लेकर ग्रामीणों का रुख आक्रामक था। इसके बाद ग्रामीणों ने तेंदुए को बचाने के प्रयास का विरोध करना शुरू कर दिया।”
उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम और पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की। उग्र लोग तीन घंटे से अधिक समय तक अपने रुख पर अड़े रहे, जिसके चलते कुएं में गिरने से लगी चोटों के कारण तेंदुए की भी मौत हो गई।
भाषा प्रशांत सुरेश
सुरेश

Facebook


