लोस चुनाव: महाराष्ट्र की 11 सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 18.18 प्रतिशत मतदान
लोस चुनाव: महाराष्ट्र की 11 सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 18.18 प्रतिशत मतदान
(तस्वीरों के साथ)
मुंबई, सात मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 11 सीट पर मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 18.18 प्रतिशत मतदान हुआ।
लातूर में 20.74 प्रतिशत, सांगली में 16.61 प्रतिशत, बारामती में 14.64 प्रतिशत, हातकणंगले में 20.74 प्रतिशत, कोल्हापुर में 23.77 प्रतिशत, माधा में 15.11 प्रतिशत, उस्मानाबाद में 17.06 प्रतिशत, रायगढ़ में 17.18 प्रतिशत, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में 21.19 प्रतिशत, सतारा में 18.97 प्रतिशत और सोलापुर में 15.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी मां आशा पवार सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे। अजीत पवार की पत्नी बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की उम्मीदवार हैं।
उन्होंने पुणे जिले के बारामती लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
सुनेत्रा पवार का मुकाबला बारामती से निवर्तमान सांसद एवं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से है।
राकांपा (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार, उनकी पत्नी प्रतिभा, बेटी सुप्रिया सुले तथा उनके परिवार के अलावा विधायक रोहित पवार और उनके परिवार ने भी बारामती में मतदान किया।
अभिनेता दंपत्ति रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने लातूर में वोट डाला, जबकि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सिंधुदुर्ग में मतदान किया।
राणे रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं।
मतदान के बाद रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है और लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
रितेश देशमुख कांग्रेस नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे हैं।
रितेश देशमुख ने कहा, ‘‘परिवार के सदस्यों को उन बुजुर्गों की मदद करनी चाहिए जो खुद मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते। मैं अपना वोट डालने के लिए मुंबई से लातूर आया हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तापमान बेशक अधिक है लेकिन हम अपने देश के लिए इसे एक दिन तो सहन कर ही सकते हैं।’’
कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री अमित देशमुख और उनकी पत्नी ने भी लातूर के एक गांव में मतदान केंद्र पर वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
रितेश देशमुख के भाई एवं विधायक अमित देशमुख ने लोगों से अपील की, ‘‘मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और इस चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। हमारे देश का लोकतंत्र दुनिया में सबसे अच्छा है, मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।’’
राज्य की 11 लोकसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।
अधिकारी ने बताया कि कुल 2.09 करोड़ लोग तीसरे चरण में 258 उम्मीदवारों के लिए मतदान करने के पात्र हैं। इस चरण में मतदान के लिए पात्र मतदाताओं में 1,07,64,741 पुरुष, 1,02,26,946 महिलाएं और 929 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
भाषा खारी निहारिका
निहारिका

Facebook



