लोकसभा अध्यक्ष प्राक्कलन समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

लोकसभा अध्यक्ष प्राक्कलन समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

लोकसभा अध्यक्ष प्राक्कलन समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
Modified Date: June 22, 2025 / 09:24 pm IST
Published Date: June 22, 2025 9:24 pm IST

मुंबई, 22 जून (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को यहां संसद और राज्य विधानसभाओं की प्राक्कलन समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

संसद और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं की प्राक्कलन समितियों के अध्यक्ष और सदस्य दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान ‘प्रशासन में दक्षता और मितव्ययिता सुनिश्चित करने के लिए बजट अनुमानों की प्रभावी निगरानी और समीक्षा में प्राक्कलन समिति की भूमिका’ पर विचार-विमर्श करेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष संसद की प्राक्कलन समिति की 75वीं वर्षगांठ स्मारिका का विमोचन भी करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति रामशंकर शिंदे, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और संसद की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष संजय जायसवाल उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

 ⁠

महाराष्ट्र विधानमंडल की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष अर्जुन पंडितराव खोतकर स्वागत भाषण देंगे तथा महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे उद्घाटन सत्र के दौरान धन्यवाद ज्ञापन करेंगी। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन मंगलवार को समापन भाषण देंगे।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में