महाराष्ट्र : कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महाराष्ट्र : कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महाराष्ट्र : कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Modified Date: March 5, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: March 5, 2025 7:51 pm IST

नागपुर, पांच मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में जमीन के कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति के पिछले साल दिसंबर में आत्महत्या करने के करीब तीन महीने बाद पुलिस ने एक महिला प्रॉपर्टी डीलर सहित 16 लोगों के खिलाफ उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मनकापुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भारतवाडा निवासी श्रवण नाथू सतपुते (50) ने 16 दिसंबर 2024 को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।

अधिकारी के मुताबिक, सतपुते ‘शिखर लैंड डेवलपर्स’ के निदेशक थे और उन्होंने कुछ आरोपियों के साथ मिलकर जमीन में निवेश किया था, लेकिन वित्तीय विवाद और लगातार उत्पीड़न के कारण वह तनावग्रस्त थे और उन्होंने यह कठोर कदम उठाया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि सतपुते ने अख्तर बानो, विजेता तिवारी और अमन खान के साथ मिलकर कुछ जमीन खरीदी थी। उन्होंने बताया कि तीनों ने सतपुते की सहमति के बिना भूखंड बेच दिए और उन्हें तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान नहीं किया।

अधिकारी के अनुसार, आर्थिक तंगी के चलते सतपुते ने कुछ अन्य आरोपियों से पैसे उधार लिए थे; लेकिन कर्ज की रकम का 10 गुना ब्याज चुकाने के बाद भी लेनदारों ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक महेंद्र कुरलकर और उसके साथियों ने सतपुते के घर जाकर उनके साथ मारपीट की और परिवार के समक्ष उन्हें अपमानित किया।

अधिकारी के मुताबिक, मृतक के भाई अनिल सतपुते की शिकायत के आधार पर मनकापुर पुलिस ने सभी 16 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अख्तर बानो, विजेता तिवारी, सादिक शेख, प्रतीक बालपांडे, राहुल हीरामन तिवारी, कुख्यात अपराधी महेंद्र रामभाऊ कुरलकर, अमन रहीम खान, उसकी पत्नी, बहन और भतीजे के साथ-साथ मिथुन बाबाराव मेंढे, लोकेश जैन, नीलेश काले, पुष्पा काले, चेतन काले और अनिल कांबले के तौर पर की गई है।

भाषा धीरज पारुल

पारुल


लेखक के बारे में