अफगानिस्तान से आयात की गई तेल की कैन से 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद, तीन गिरफ्तार
एक कंटेनर ये 25.45 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने यह जानकारी दी।
25 kg heroin recovered from oil
मुंबई। राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर एक कंटेनर ये 25.45 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
डीआरआई के बयान के मुताबिक, पिछले महीने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त की गई 3,000 किलो हेरोइन के मामले की तरह ही इस मामले में भी यह खेप अफगानिस्तान से आयात की गई है।
ये भी पढ़ें: बिजली, संकट और सवाल! आखिर कब तक हम बिजली उत्पादन के लिए कोयले पर निर्भर रहेंगे?
बयान के मुताबिक, ऐसा संभवत: पहली बार है जब इस खेप को तेल की कैनों में छिपाकर लाया गया। डीआरआई के मुताबिक, इस कंटेनर को कंधार से आयात किया गया था जिसे दक्षिण मुंबई स्थित मस्जिद बंदर के एक कंपनी के पते पर मंगाया गया था।
ये भी पढ़ें: ट्रांसपोर्टर नाराज…सीमेंट में आग! समस्या को दूर करने क्या कदम उठा रही है सरकार?

Facebook



