महाराष्ट्र : औरंगाबाद में एक बस में लगी आग, 25 यात्रियों को बचाया गया

महाराष्ट्र : औरंगाबाद में एक बस में लगी आग, 25 यात्रियों को बचाया गया

महाराष्ट्र : औरंगाबाद में एक बस में लगी आग, 25 यात्रियों को बचाया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: August 22, 2022 3:25 pm IST

औरंगाबाद, 22 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में राज्य परिवहन की एक बस में अचानक आग लगने के बाद, इसमें सवार कम से कम 25 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना गंगापुर के धोरेगांव में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को हुई।

अधिकारी ने बताया कि नासिक से हिंगोली जा रही एक बस में देर रात करीब एक बजकर 45 मिनट पर अचानक आग लग गई।

 ⁠

उन्होंने कहा कि आग के पूरी बस में फैलने से पहले ही उसमें सवार कम से कम 25 यात्रियों को बचा लिया गया।

उन्होंने कहा कि फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

भाषा फाल्गुनी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में