ठाणे, 20 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बार पर छापे के बाद अश्लीलता फैलाने के आरोप में 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर शनिवार रात को विठ्ठलवाडी इलाके में स्थित एक बार पर छापा मारा और पाया कि लोग कथित रूप से अनुचित व्यवहार में लिप्त हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बार संचालक और कर्मचारियों समेत 44 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप