महाराष्ट्र सरकार ने 681 करोड़ रुपये की अहिल्यादेवी स्मारक उन्नयन योजना को दी मंजूरी

महाराष्ट्र सरकार ने 681 करोड़ रुपये की अहिल्यादेवी स्मारक उन्नयन योजना को दी मंजूरी

महाराष्ट्र सरकार ने 681 करोड़ रुपये की अहिल्यादेवी स्मारक उन्नयन योजना को दी मंजूरी
Modified Date: May 28, 2025 / 07:50 pm IST
Published Date: May 28, 2025 7:50 pm IST

मुंबई, 28 मई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को 18वीं सदी की मालवा शासिका अहिल्यादेवी होल्कर के जन्मस्थान पर उनके स्मारक के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए 681.32 करोड़ रुपये की विकास योजना को प्रशासनिक मंजूरी दे दी।

राज्य योजना विभाग ने मंजूरी के बारे में एक सरकारी आदेश जारी किया जो पश्चिमी महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले (पूर्व में अहमदनगर) के जामखेड तालुका के अंतर्गत चौंडी में जन्मीं पराक्रमी रानी की 300वीं जयंती (31 मई) से पहले आया है।

विकास योजना के समन्वय और कार्यान्वयन की जिम्मेदारी अहिल्यानगर के जिलाधिकारी को सौंपी गई है।

 ⁠

मार्च में पेश किए गए राज्य बजट में वित्त और योजना विभागों को संभालने वाले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि योजना विभाग के माध्यम से तीर्थ क्षेत्रों सहित अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण स्थलों को विकसित किया जाना है।

तदनुसार, स्थानीय हितधारकों और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद अहिल्यानगर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली एक समिति द्वारा आवश्यक निधि सहित होल्कर के स्मारक स्थल के संरक्षण और विकास के लिए एक मसौदा योजना तैयार की गई थी।

इस योजना को छह मई को चौंडी में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई थी। बैठक के दो सप्ताह के भीतर ही पवार की अध्यक्षता वाले योजना विभाग ने संरक्षण और जीर्णोद्धार योजना के तहत 681.32 करोड़ रुपये को प्रशासनिक मंजूरी देने का आदेश जारी किया था।

भाषा संतोष शफीक

शफीक


लेखक के बारे में