महाराष्ट्र एटीएस ने आतंकी मामले में पूछताछ के लिए रत्नागिरी में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

महाराष्ट्र एटीएस ने आतंकी मामले में पूछताछ के लिए रत्नागिरी में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

  •  
  • Publish Date - July 27, 2023 / 03:22 PM IST,
    Updated On - July 27, 2023 / 03:22 PM IST

मुंबई, 27 जुलाई (भाषा) पुणे पुलिस के आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए दो संदिग्धों को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद, महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मामले में पूछताछ के लिए रत्नागिरी जिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की नवी मुंबई इकाई ने एक व्यक्ति को पकड़ा और उससे पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि यदि वह मामले में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र एटीएस ने पिछले सप्ताह पुणे में गिरफ्तार किए गए दो आतंकी संदिग्धों के मामले की जांच हाल में अपने हाथों में ली थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कुछ और लोगों के नाम सामने आए जिसके बाद एटीएस के दलों ने कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।

राजस्थान में आतंकवाद से संबंधित एक मामले में कथित संलिप्तता के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दोनों संदिग्धों को 18 जुलाई की तड़के पुणे शहर के कोथरुड इलाके से गिरफ्तार किया था।

पुणे की एक अदालत ने बाद में दोनों संदिग्धों मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान (23) और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी (24) को 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दो आतंकी संदिग्ध एक अन्य व्यक्ति के साथ जयपुर में बम विस्फोट करने की कथित तौर पर साजिश रच रहे थे।

भाषा देवेंद्र

देवेंद्र