लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र का अंतरिम बजट पेश किया गया : शरद पवार

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र का अंतरिम बजट पेश किया गया : शरद पवार

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र का अंतरिम बजट पेश किया गया : शरद पवार
Modified Date: February 27, 2024 / 10:15 pm IST
Published Date: February 27, 2024 10:15 pm IST

मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने मंगलवार को कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा राज्य विधानसभा में 2024-25 के लिए पेश अंतरिम बजट केवल अगले चार महीनों के लिए पेश किया जाना था लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसे पूर्ण बजट के तौर पर पेश किया गया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि यह बजट शिवसेना-भाजपा-राकांपा सरकार द्वारा अपनी गिरती लोकप्रियता को बढ़ाने का भी प्रयास है।

राज्य के पूर्व वित्त मंत्री पाटिल ने दावा किया, ‘‘अंतरिम बजट अगले चार महीनों के लिए पेश किया जाना था लेकिन सरकार ने इसे पूर्ण बजट के तौर पर पेश किया। बजट आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया।’’

 ⁠

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को विधानसभा में 2024-25 के लिए 6,00,522 करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया। इसमें 9,734 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा दिखाया गया है।

भाषा

गोला माधव

माधव


लेखक के बारे में