मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फर्म के मालिक को कथित रूप से 2.26 करोड़ रुपये का सेवा कर एकत्र करने और सरकार को भुगतान नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि दस्तावेजों के आधार पर सीजीएसटी भिवंडी आयुक्तालय ने फर्म के मालिक संजय देवराम भोईर के खिलाफ वित्त अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी के मुताबिक, भोईर ने कथित तौर पर अपने व्यवसाय के दौरान सेवा कर के रूप में 2.26 करोड़ रुपये एकत्र किए। हालांकि, उन्होंने सरकार के पास राशि जमा नहीं की।
अधिकारी ने बताया कि व्यवसायी को नौ मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
भाषा साजन माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चीन के साथ एलएसी पर तनाव को बढ़ा सकता है…
1 hour agoसाबित करें कि सावरकर ने माफी मांगी थी, पोते ने…
2 hours ago