महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की
Modified Date: March 23, 2025 / 12:42 pm IST
Published Date: March 23, 2025 12:42 pm IST

नासिक, 23 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और संत-महंतों से बातचीत की।

जिला प्रशासन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने सुबह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में शामिल इस मंदिर में आरती की।

आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले के मद्देनजर उन्होंने वहां मौजूद संतों और महंतों से बातचीत की।

 ⁠

फडणवीस के साथ राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन, विधायक सिमा हिरे, देवयानी फरांदे, डॉ. राहुल आहेर और हीरामण खोसकर, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रवीण गेदम, जिलाधिकारी जलज शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि मंदिर में दर्शन से पहले मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में