Maharashtra BMC Elections: ‘एग्जिट पोल’ में इस गठबंधन की बड़ी जीत का अनुमान, शिवसेना को लग सकता है बड़ा झटका
Maharashtra BMC Elections: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के शिवसेना (उबाठा)-मनसे-राकांपा (एसपी) गठबंधन के 58-68 सीट जीतने और 32 फीसदी मत प्रतिशत हासिल करने की उम्मीद है।
Maharashtra BMC Elections exit poll , image source: PTI
- 131-151 सीट जीतकर 42 फीसदी मत प्रतिशत हासिल करने की स्थिति
- मुंबई में भाजपा को 84 सीट मिलने की संभावना
- पुणे में 79-92 सीटें जीत सकती है भाजपा
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों में सभी ‘एग्जिट पोल’ ने (Maharashtra BMC Elections) भाजपा-शिवसेना गठबंधन की स्पष्ट जीत और शिवसेना (उबाठा)-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की हार का अनुमान जताया है। ‘माई एक्सिस इंडिया’ के ‘एग्जिट पोल’ के अनुसार, भाजपा-शिवसेना गठबंधन देश की वाणिज्यिक राजधानी में 131-151 सीट जीतकर 42 फीसदी मत प्रतिशत हासिल करने की स्थिति में है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के शिवसेना (उबाठा)-मनसे-राकांपा (एसपी) गठबंधन के 58-68 सीट जीतने और 32 फीसदी मत प्रतिशत हासिल करने की उम्मीद है।
इसके अनुसार कांग्रेस-वंचित बहुजन आघाडी और राष्ट्रीय समाज पक्ष के गठबंधन को 13 प्रतिशत मतदान के साथ 12-16 सीट मिलने की उम्मीद है। (Maharashtra BMC Elections) अन्य दलों, जिनमें निर्दलीय और राकांपा, एआईएमआईएम और वामपंथी दलों जैसे दल शामिल हैं, को 6-12 सीट मिलने की संभावना है। मुंबई में 227 वार्ड हैं।
मुंबई में भाजपा को 84 सीट मिलने की संभावना
(Maharashtra BMC Elections) साम टीवी के ‘एग्जिट पोल’ के अनुसार, मुंबई में भाजपा को 84 सीट मिलने की संभावना है, जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना को 35 सीट मिल सकती हैं। शिवसेना (उबाठा) और मनसे को क्रमशः 65 और 10 सीट मिलने का अनुमान है। शिवसेना (उबाठा)-मनसे गठबंधन का हिस्सा राकांपा (एसपी) को दो सीट मिलने की संभावना है।
इसके ‘एग्जिट पोल’ के अनुसार पुणे में भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने की संभावना है और उसे 70 सीट मिलने की उम्मीद है, जबकि राकांपा को 55 सीट मिल सकती हैं। अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ गठबंधन करने वाली राकांपा (एसपी) को 10 सीट मिलने की संभावना है। शिवसेना 12 सीट जीत सकती है।
ठाणे में शिवसेना को 72 सीट और उसके सहयोगी दल को 26 सीट मिलने की संभावना
राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने वाली शिवसेना (उबाठा) और मनसे के क्रमशः पांच और दो सीट जीतने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को आठ वार्ड में जीत मिल सकती है। (Maharashtra BMC Elections) साम टीवी के ‘एग्जिट पोल’ के अनुसार पड़ोसी राज्य ठाणे में शिवसेना को 72 सीट और उसके सहयोगी दल को 26 सीट मिलने की संभावना है। इसके अनुसार शिवसेना (उबाठा) और मनसे को क्रमशः तीन और दो सीट मिलने की संभावना है।
‘जुबिलेंट डेटा स्टूडियो’ के ‘एग्जिट पोल’ के अनुसार, मुंबई में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 127 से 155 सीट मिलने की संभावना है। शिवसेना (उबाठा)-मनसे-राकांपा (एसपी) गठबंधन को 44 से 64 सीट मिल सकती हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 16 से 25 सीट मिल सकती हैं।
पुणे में 79-92 सीटें जीत सकती है भाजपा
इसके अनुसार पुणे में भाजपा 79-92 सीटें जीत सकती है, उसके बाद राकांपा को 48-61 सीट मिल सकती है। (Maharashtra BMC Elections)शिवसेना आठ-ग्यारह सीट जीत सकती है, राकांपा(एसपी) चार से छह, शिवसेना (उबाठा) चार से पांच, मनसे शून्य से दो, कांग्रेस 11-14 सीट जीत सकती हैं।
‘जुबिलेंट डेटा स्टूडियो’ के ‘एग्जिट पोल’ के अनुसार, ठाणे में शिवसेना को 69-76 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है, भाजपा को 26-30 सीट, शिवसेना (उबाठा) को शून्य से दो, मनसे को शून्य से एक, राकांपा (एसपी) को 12-16, राकांपा को छह से आठ और कांग्रेस को एक-दो सीट मिल सकती हैं। (Maharashtra BMC Elections) ‘जेवीसी एग्जिट पोल’ के अनुसार, भाजपा-शिवसेना गठबंधन महानगर में 138 सीट जीत सकता है और 42-45 प्रतिशत के बीच मत प्रतिशत हासिल कर सकता है।
इसके अनुसार शिवसेना (उबाठा)-मनसे-राकांपा (एसपी) गठबंधन 59 सीट जीत सकता है और 34-37 फीसदी के बीच मत प्रतिशत प्राप्त कर सकता है। कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन 23 सीट जीत सकता है और 13-15 फीसदी मत प्रतिशत प्राप्त कर सकता है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Raipur News: रायपुर के विकास के लिए ब्लू प्रिंट तैयार, मेट्रो की तरह विकसित होगा शहर, 1500 करोड़ का सीवरेज सिस्टम, देखें कहां होंगे कौन से काम
- Bihar Politics: बिहार में होने वाला है बड़ा खेला ? 9 विधायक मारेंगे पलटी! पटना से दिल्ली तक सियासी पारा हाई
- MP Budget Session 2026: इस दिन पेश हो सकता है मध्यप्रदेश का बजट! सचिवालय ने जारी की विधानसभा सत्र की अधिसूचना, जानिए कब से होगा शुरू
- Jodhpur Crime News: 12 साल तक अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा दरिंदा पिता, छोटी बेटी पर डाली बुरी नज़र तो खुला खौफनाक राज,अब हुआ फरार

Facebook


