महाराष्ट्र निकाय चुनाव: धर्माबाद में मतदान के दौरान नकदी बांटने के आरोप के बीच तनाव व्याप्त हुआ
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: धर्माबाद में मतदान के दौरान नकदी बांटने के आरोप के बीच तनाव व्याप्त हुआ
नांदेड़, 20 दिसंबर (भाषा) नांदेड़ जिले के धर्माबाद कस्बे में शनिवार को स्थानीय नगर परिषद के मतदान के दौरान नकदी बांटने के आरोपों के बीच तनाव व्याप्त हो गया, जिसके चलते पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और एक विवाह हॉल में ‘कैद’ किए गए कुछ मतदाताओं को ‘मुक्त’ कराना पड़ा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बन्नाली इलाके के एक हॉल से कुछ लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर सुरेखा स्वामी और पुलिस निरीक्षक सदाशिव बडीकर ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया।
स्वामी ने बताया कि निषेधाज्ञा और आदर्श आचार संहिता का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में हॉल के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
स्वामी ने कहा कि आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।
इसके अलावा वार्ड नंबर आठ में भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के स्थानीय नेताओं के बीच तीखी बहस हुई। पुलिस ने स्थिति को शांत किया, भीड़ को तितर-बितर किया और यह सुनिश्चित किया कि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे।
महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान चल रहा है। साथ ही इन स्थानीय निकायों में रिक्त 143 सदस्य पदों के लिए भी मतदान हो रहा है।
मतों की गिनती 21 दिसंबर को होगी।
भाषा शुभम रंजन
रंजन

Facebook



