मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी स्थायी सरकारी नौकरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उनकी अन्य मांगों में काम के बोझ को कम करना, समय पर मेहनाता देना और राज्य सरकार द्वारा बीमा कराना शामिल है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में काम करते हैं। वे वर्तमान में अनुबंध पर काम कर रहे हैं।
सूत्रों ने कहा कि हालांकि उनके अनुबंधों का नवीनीकरण किया जाता है, लेकिन सीएचओ ने अब उन्हें राज्य सरकार का स्थायी कर्मचारी बनाने की मांग की है।
एक सरकारी डॉक्टर ने कहा कि एक दिन की हड़ताल मरीज़ों से बुनियादी जांच प्रभावित होगी।
भाषा नोमान संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाराष्ट्र ने सावरकर के सम्मान में 21 से 28 मई…
11 hours agoजालना में रामनवमी के जुलूस के दौरान एक व्यक्ति की…
13 hours agoभाजपा नेता की शिकायत पर रंगदारी का मामला दर्ज
13 hours ago