चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 31 मई (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर का अंतिम संस्कार बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
महाराष्ट्र से कांग्रेस के इकलौते लोकसभा सदस्य धानोरकर का मंगलवार को सुबह गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उन्हें किडनी में पथरी निकालने की एक सर्जरी के बाद तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
धानोरकर (47) का हजारों लोगों की मौजूदगी में वरोरा शहर में अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे मानस ने चिता को मुखाग्नि दी।
जिलाधीश विनय गौड़ा ने राज्य सरकार की ओर से उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, पार्टी के नेता मुकुल वासनिक, बालासाहेब थोराट, अशोक चह्वाण, यशोमती ठाकुर, सुनील केदार, विजय वडेट्टीवार, शिवसेना सांसद विनायक राउत और भाजपा नेता तथा राज्य के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार समेत अन्य लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल रहे।
भाषा गोला माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाराष्ट्र के एक गांव में धार्मिक जुलूस पर पथराव के…
16 hours ago