Maharashtra Congress News: प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष की मौत, इलाज के दौरान ली अंतिम सांस, जानलेवा हमले के बाद करवाया था अस्पताल में भर्ती

Maharashtra Congress News: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल ने बुधवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 10:24 AM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 10:28 AM IST

Maharashtra Congress News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र कांग्रेस उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल का निधन।
  • चाकूबाजी में घायल होने के बाद अस्पताल में जारी था इलाज।
  • हिदायतुल्लाह पटेल ने बुधवार सुबह अस्पताल में ली अंतिम साँस।

Maharashtra Congress News: अकोला: महाराष्ट्र के अकोला जिले की एक मस्जिद में चाकू से हमला किए जाने के बाद कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल ने बुधवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया (Hidayatullah Patel passes away)। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कथित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे अकोट तालुका के मोहाला गांव की एक मस्जिद में पटेल (66) पर आरोपी ने पुरानी रंजिश के कारण धारदार हथियार से हमला किया। हमले में पटेल की गर्दन और सीने में गंभीर चोटें आई थीं और भारी रक्तस्राव हुआ था।

इलाज के दौरान हुई कांग्रेस उपाध्यक्ष की मौत (Hidayatullah Patel passes away)

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें अकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें पटेल खून से सराबोर कपड़ों में दिख रहे हैं। पटेल मंगलवार को मोहाला की जामा मस्जिद में दोपहर की नमाज अदा करने गए थे। अपराह्न करीब डेढ़ बजे नमाज अदा करने के बाद जैसे ही वह मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, हमलावर ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पटेल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस अधीक्षक बी चंद्रकांत रेड्डी ने बताया कि आरोपी उबेद खान कालू खान उर्फ ​​रजिक खान पटेल (22) को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीम गठित की गईं। उसे मंगलवार रात करीब आठ बजे अकोट तालुका के पनाज गांव से गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद मोहाला और अकोट शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चंडक स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अकोट ग्रामीण पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

इन्हे भी पढ़ें:-

हिदायतुल्लाह पटेल कौन थे?

हिदायतुल्लाह पटेल कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष थे और अकोला जिले में एक सक्रिय राजनीतिक और सामाजिक चेहरा माने जाते थे।

हिदायतुल्लाह पटेल पर हमला कहां और कब हुआ था?

हिदायतुल्लाह पटेल पर मंगलवार को अकोला जिले के अकोट तालुका स्थित मोहाला गांव की एक मस्जिद में दोपहर करीब डेढ़ बजे चाकू से हमला किया गया था।

हिदायतुल्लाह पटेल की मौत कैसे हुई?

हिदायतुल्लाह पटेल की गर्दन और सीने में गंभीर चोटें आई थीं और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।

हिदायतुल्लाह पटेल हमले के आरोपी को पुलिस ने कब गिरफ्तार किया?

हिदायतुल्लाह पटेल पर हमले के आरोपी को पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद मंगलवार रात करीब आठ बजे गिरफ्तार कर लिया।

हिदायतुल्लाह पटेल की मौत के बाद इलाके में क्या कदम उठाए गए हैं?

हिदायतुल्लाह पटेल की मौत के बाद मोहाला गांव और अकोट शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है।