महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने जैविक, यंत्रीकृत खेती से कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने पर जोर दिया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने जैविक, यंत्रीकृत खेती से कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने पर जोर दिया

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 11:08 AM IST
,
Published Date: May 17, 2025 11:08 am IST

ठाणे, 17 मई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किसानों के उत्थान के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान किया और जैविक एवं यंत्रीकृत खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

शिंदे ने शुक्रवार को जिला स्तर पर खरीफ फसलों की बुआई से पहले समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, शिंदे ने कहा, ‘‘किसानों को सामूहिक, जैविक और यंत्रीकृत खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए तथा उन्हें योजनाओं का अधिकतम लाभ मिलना चाहिए।’’

उन्होंने विविध फसलों को बढ़ावा देने समेत बहु-आयामी रणनीति अपनाने की बात कही और अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून से पहले जलाशयों से संबंधित सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं।

शिंदे ने कहा कि किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज और उर्वरक उपलब्ध कराए जाएं तथा मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए किसानों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाए।

उन्होंने कहा कि फल-फसल बीमा योजना और मुख्यमंत्री सतत कृषि योजना जैसी पहलों का अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए।

शिंदे ने खरीफ ऋण का 100 प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने और समय पर ‘एग्रीस्टैक’ पंजीकरण की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि कोई भी पात्र प्रधानमंत्री किसान लाभार्थी इससे वंचित न रह जाए।

भाषा राखी सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)