महाराष्ट्र : फडणवीस, शिंदे और अन्य नेताओं ने शरद पवार को 85वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
महाराष्ट्र : फडणवीस, शिंदे और अन्य नेताओं ने शरद पवार को 85वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को उनके 85वें जन्मदिन पर बधाई दी।
फडणवीस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वरिष्ठ नेता शरद पवार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके दीर्घायु होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पवार को फोन करके शुभकामनाएं दीं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पवार का मार्गदर्शन सभी के लिए लाभकारी बना रहे।
शिंदे ने पवार के ‘‘सौ वर्ष पूरे करने’’ की कामना करते हुए कई दशकों के सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पवार को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
पवार सुबह से ही यहां वाईबी चव्हाण सेंटर में मौजूद थे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की, जो उन्हें शुभकामनाएं देने आए थे।
भाषा
गोला मनीषा
मनीषा

Facebook



