महाराष्ट्र : ठाणे स्थित रसायन कारखाने में आग और विस्फोट, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र : ठाणे स्थित रसायन कारखाने में आग और विस्फोट, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र : ठाणे स्थित रसायन कारखाने में आग और विस्फोट, कोई हताहत नहीं
Modified Date: June 12, 2024 / 12:03 pm IST
Published Date: June 12, 2024 12:03 pm IST

ठाणे, 12 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में बंद पड़े एक रसायन कारखाने में बुधवार को सुबह आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कल्याण डोंबिवली नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख दीपक निकम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग के साथ-साथ कारखाने की एक ईकाई में विस्फोट भी हुआ है। उन्होंने कहा कि कारखाने से निकल रहे धुएं को दूर से देखा जा सकता था।

यह कारखाना अमुदन केमिकल्स के पास स्थित है, जहां 23 मई को हुए भीषण विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

 ⁠

दीपक निकम ने बताया कि डोंबिवली एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) क्षेत्र में स्थित कारखाने में बुधवार को सुबह करीब 10 बजे आगी। उन्होंने कहा कि अभी तक, किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं है।

उन्होंने बताया कि तीन दमकल गाड़ियां और एक एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है।

दीपक निकम ने कहा कि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।

भाषा स्वाती

स्वाती मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में