महाराष्ट्र : वसई में विद्युत उपकरण इकाई में भीषण आग लगी

महाराष्ट्र : वसई में विद्युत उपकरण इकाई में भीषण आग लगी

महाराष्ट्र : वसई में विद्युत उपकरण इकाई में भीषण आग लगी
Modified Date: June 5, 2025 / 01:24 am IST
Published Date: June 5, 2025 1:24 am IST

पालघर, चार जून (भाषा) महराष्ट्र में पालघर जिले के वसई में बुधवार शाम को चार मंजिला इमारत में स्थित एक विद्युत उपकरण निर्माण इकाई में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आग पर काबू पाने के लिए फिलहाल अग्निशमन अभियान जारी है।

 ⁠

एक अधिकारी ने बताया, ‘वसई के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक विद्युत कंपनी में शाम करीब सात बजे आग लगने की सूचना मिली। अंदर रखे गए सामान की वजह से आग की लपटें इमारत की चारों मंजिलों में तेजी से फैल गईं। दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था।’

उन्होंने बताया कि वसई विरार नगर निगम के तहत विभिन्न अग्निशमन केंद्रों से चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया, ‘हमारी टीम मौके पर हैं और आग बुझाने के प्रयासों में समन्वय कर रही हैं। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’

आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने कहा, ‘जब आग पूरी तरह बुझ जाएगी और परिसर निरीक्षण के लिए सुरक्षित हो जाएगा, तब हम जांच करेंगे।’

भाषा सुरेश अमित

अमित


लेखक के बारे में