महाराष्ट्र: ठाणे में एक इमारत के बिजली मीटर कक्ष में लगी आग, 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
महाराष्ट्र: ठाणे में एक इमारत के बिजली मीटर कक्ष में लगी आग, 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
ठाणे, 27 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सात मंजिला एक आवासीय इमारत के भूतल पर बिजली मीटर कक्ष में मंगलवार की सुबह आग लग गई जिसके बाद लगभग 50 लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाला गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की यह घटना कासारवडवली इलाके में सुबह सात बजकर 15 मिनट की है जिसके तुरंत बाद इमारत में रहने वाले कई अन्य लोग भी बाहर निकल आए।
ठाणे महानगर पालिका (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा, ‘‘सात मंजिला इमारत में 70 फ्लैट हैं। सुबह के समय बिजली के मीटर बॉक्स में आग लग गई और लपटें ‘डक्ट’ वाली जगह से सातवीं मंजिल तक फैल गईं।’’
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद आरडीएमसी टीम के सदस्यों ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर इमारत में रहने वाले करीब 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि कई अन्य लोग पहले ही बाहर आ गए थे।
उन्होंने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा

Facebook



