महाराष्ट्र : रत्नागिरि जिले में सूखी नदी में कार गिरने से पांच लोगों की मौत, दो अन्य घायल |

महाराष्ट्र : रत्नागिरि जिले में सूखी नदी में कार गिरने से पांच लोगों की मौत, दो अन्य घायल

महाराष्ट्र : रत्नागिरि जिले में सूखी नदी में कार गिरने से पांच लोगों की मौत, दो अन्य घायल

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 11:14 AM IST
,
Published Date: May 19, 2025 11:14 am IST

मुंबई, 19 मई (भाषा) महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में सोमवार को सुबह एक कार के सूखी नदी में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पांच बजकर 45 मिनट पर खेड़ के पास हुई। वाहन पहले डिवाइडर से टकराया और फिर सूखी जगबुडी नदी में गिर गया।

उन्होंने बताया कि कार पालघर जिले के नालासोपारा से देवरुख शहर की ओर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मिताली विवेक मोरे (43), मेघा पराडकर (22), सौरभ पराडकर (22), निहार मोरे (19) और श्रेयस सावंत (23) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि खेड़ थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि नदी सूखी होने के कारण वाहन चट्टानों से टकरा गया, जिससे उसमें सवार कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों का रत्नागिरि के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि खेड़ थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)