महाराष्ट्र में फूड डिलीवरी एजेंट ने महिला के साथ छेडछाड़ की, मामला दर्ज |

महाराष्ट्र में फूड डिलीवरी एजेंट ने महिला के साथ छेडछाड़ की, मामला दर्ज

महाराष्ट्र में फूड डिलीवरी एजेंट ने महिला के साथ छेडछाड़ की, मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : September 14, 2021/7:30 pm IST

पुणे, 14 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में फूड डिलीवरी एजेंट ने एक महिला के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की, जिसके बाद उस अज्ञात एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिंपरी चिंचवाड़ के वकाड इलाके में राविवार देर रात हुयी ।

पुलिस के अनुसार महिला अपने पति के साथ भोजनालय चलाती है ।

वकाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायतकर्ता अपनी दुकान बंद कर पति और बेटे के साथ रात करीब पौने बारह बजे अपने घर जा रही थी, तभी मोटरसाइिकल पर सवार फूड डिलीवरी एजेंट पीछे से आया और कथित रूप से टिप्पणी की और अनुचित तरीके से उसे छुआ ।’’

उन्होंने बताया अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया है ।

उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

भाषा रंजन उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers