महाराष्ट्र: सोलापुर में चार लोगों के सीना नदी में डूबने की आशंका

महाराष्ट्र: सोलापुर में चार लोगों के सीना नदी में डूबने की आशंका

महाराष्ट्र: सोलापुर में चार लोगों के सीना नदी में डूबने की आशंका
Modified Date: October 31, 2024 / 07:01 pm IST
Published Date: October 31, 2024 7:01 pm IST

पुणे, 31 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में सोलापुर की माधा तहसील में बृहस्पतिवार को एक नदी में चार लोगों की डूबकर मौत होने की आशंका है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

माधा थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर में खैराव गांव के पास सीना नदी में हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘यवतमाल के रहने वाले चार युवक नहाने के लिए नदी में गए थे और उनमें से एक नदी में बहने लगा। उसके तीन साथी उसे बचाने के लिए नदी में कूदे, लेकिन वे उसे बचा नहीं पाये। घटनास्थल पर तलाशी अभियान जारी है। शव अभी तक नहीं मिले हैं।’’

 ⁠

भाषा

यासिर देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में