महाराष्ट्र : भिवंडी में ट्रक ने चार लोगों को रौंदा, एक की मौत

महाराष्ट्र : भिवंडी में ट्रक ने चार लोगों को रौंदा, एक की मौत

महाराष्ट्र : भिवंडी में ट्रक ने चार लोगों को रौंदा, एक की मौत
Modified Date: July 9, 2023 / 07:04 pm IST
Published Date: July 9, 2023 7:04 pm IST

ठाणे, नौ जुलाई (भाषा) ठाणे जिले के भिवंडी में एक कंटेनर ट्रक ने चार लोगों को रौंद दिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पडघा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि घटना शनिवार रात खडावली नाका की है।

उन्होंने कहा, ”सड़क किनारे एक रेहड़ी के सामने चार लोग दो मोटरसाइकिल पर आइसक्रीम खा रहे थे तभी एक कंटेनर ट्रक ने पहले चौपहिया वाहन को टक्कर मारी और फिर रेहड़ी से जा टकराया।”

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि चारों लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक भाग गया और उसकी तलाश जारी है।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष


लेखक के बारे में