महाराष्ट्र: नासिक में पिक-अप वाहन और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत, दो लोग घायल
महाराष्ट्र: नासिक में पिक-अप वाहन और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत, दो लोग घायल
नासिक, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार देर रात एक पिक-अप वाहन और एक बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मालेगांव तालुका में मनमाड-मालेगांव रोड पर वरहाणे गांव के पास देर रात करीब डेढ़ बजे उस समय हुई, जब बस मालेगांव की ओर जा रही थी।
उन्होंने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे एक पिक-अप वाहन से बस की टक्कर हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि टक्कर के कारण पिक-अप वाहन में सवार तीन लोगों और बस चालक के केबिन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पिक-अप वाहन में यात्रा कर रहे मालेगांव निवासी शेख अता-उर रहमान शेख आबिद (40), सत्तार खान मोहम्मद खान (40) और याकूब शेरू खान (27) की मौत हो गई, जबकि बस में सवार व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना का सटीक कारण अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मालेगांव तालुका थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप


Facebook


