महाराष्ट्र सरकार ने वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगवाने की समय सीमा 15 अगस्त तक बढ़ायी

महाराष्ट्र सरकार ने वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगवाने की समय सीमा 15 अगस्त तक बढ़ायी

महाराष्ट्र सरकार ने वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगवाने की समय सीमा 15 अगस्त तक बढ़ायी
Modified Date: June 20, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: June 20, 2025 5:47 pm IST

मुंबई, 20 जून (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की समयसीमा 15 अगस्त तक बढ़ा दी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।

यह तीसरी बार है जब राज्य परिवहन आयुक्त ने एक अप्रैल, 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों पर एचएसआरपी लगाने की समय सीमा बढ़ाई है।

पहले समय सीमा 31 मार्च से बढ़ाकर अप्रैल अंत तक और बाद में जून अंत तक की गई थी।

 ⁠

परिवहन विभाग के अनुमान के अनुसार, महाराष्ट्र में एक अप्रैल 2019 से पहले 2.10 करोड़ पुराने वाहन पंजीकृत हैं। हालांकि, पिछले छह महीनों में केवल 23 लाख वाहनों में ही एचएसआरपी लगाए गए हैं।

परिवहन आयुक्त कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विस्तारित समय सीमा का पालन न करने पर 16 अगस्त से जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इस तिथि के बाद, प्रवर्तन दस्ते बिना एचएसआरपी वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हालांकि, 15 अगस्त से पहले समय बुक करा लिये गये वाले वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।’’

विभाग ने दिसंबर 2024 में एचएसआरपी प्रक्रिया शुरू की थी और वाहन मालिकों को एचएसआरपी लगाने के लिए चार महीने का समय दिया था, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गयी थी।

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में