महाराष्ट्र के राज्यपाल ने मंत्री मुंडे का इस्तीफा स्वीकार किया
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने मंत्री मुंडे का इस्तीफा स्वीकार किया
मुंबई, चार मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा मंगलवार शाम स्वीकार कर लिया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और मंत्री मुंडे ने इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंपा जिन्होंने इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेज दिया। मुंडे के पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग संभाल था।
राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने फडणवीस की सिफारिश पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मुंडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में राज्य ‘सीआईडी’ द्वारा मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को आरोपी नंबर-एक के रूप में नामजद करते हुए आरोपपत्र दाखिल किये जाने के बाद फडणवीस ने अपने कैबिनेट सहयोगी मुंडे से इस्तीफा देने को कहा था।
फडणवीस ने मीडिया के सामने इस्तीफे की घोषणा की थी।
मुंडे ने एक बयान में कहा कि वह अपने स्वास्थ्य की स्थिति और अंतरआत्मा की आवाज पर इस्तीफा दे रहे हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता जयंत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस लाएगी, क्योंकि बजट सत्र के दौरान धनंजय मुंडे के मंत्री पद से इस्तीफे के बारे में विधानसभा को सूचित नहीं किया गया।
एमवीएम में घटक शरद पवार नीत राकांपा (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सदन के विशेषाधिकार हनन का मामला है। इस तरह के घटनाक्रम की घोषणा पहले विधानमंडल में की जानी चाहिए थी। हम विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे। ’’
भाषा खारी राजकुमार
राजकुमार

Facebook



