महाराष्ट्र सरकार ने बीएमसी चुनाव परिणामों पर गजट अधिसूचना जारी की

महाराष्ट्र सरकार ने बीएमसी चुनाव परिणामों पर गजट अधिसूचना जारी की

महाराष्ट्र सरकार ने बीएमसी चुनाव परिणामों पर गजट अधिसूचना जारी की
Modified Date: January 20, 2026 / 09:58 pm IST
Published Date: January 20, 2026 9:58 pm IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने 15 जनवरी को हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों के अंतिम परिणाम की घोषणा को अधिसूचित कर दिया है और महानगर के 227 वार्डों से सभी नवनिर्वाचित पार्षदों के नाम राजपत्र में प्रकाशित कर दिए हैं। नगर निकाय के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चुनाव के 16 जनवरी को घोषित हुए नतीजों में भाजपा ने 89 सीटें जीतीं जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 29 सीटें हासिल कीं जिससे गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल गया।

बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने 19 जनवरी को एक राजपत्र अधिसूचना जारी की थी, जिसमें निर्वाचित उम्मीदवारों के नाम, उनकी राजनीतिक संबद्धता और प्राप्त वैध वोटों की संख्या शामिल है।

 ⁠

अधिसूचना के अनुसार, मुंबई महानगरपालिका अधिनियम, 1888 के प्रावधान, चुनाव नियम, 2006 और महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परिणाम घोषित किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार, नवनिर्वाचित पार्षदों को नवी मुंबई के बेलापुर स्थित कोंकण मंडल आयुक्त के पास अपना नाम पंजीकृत कराना होगा और वहां से जारी रसीद को मूल जीत प्रमाणपत्र के साथ बीएमसी के नगर सचिव के कार्यालय में जमा करना होगा।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम तक कांग्रेस पार्टी के केवल 24 पार्षदों ने ही बीएमसी मुख्यालय में अपनी रसीदें और मूल जीत प्रमाणपत्र जमा किए।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में