महाराष्ट्र में देश के सबसे अधिक नैक मान्यता प्राप्त संस्थान : डॉ.कावडे

महाराष्ट्र में देश के सबसे अधिक नैक मान्यता प्राप्त संस्थान : डॉ.कावडे

महाराष्ट्र में देश के सबसे अधिक नैक मान्यता प्राप्त संस्थान : डॉ.कावडे
Modified Date: July 1, 2023 / 04:39 pm IST
Published Date: July 1, 2023 4:39 pm IST

ठाणे, एक जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के सलाहकार डॉ. देवेंद्र कावडे ने शनिवार को कहा कि देश में नैक से मान्यताप्राप्त सबसे अधिक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय महाराष्ट्र में हैं, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता का संकेत देते हैं।

नैक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का स्वायत्त संस्थान है । वह पूर्व निर्धारित गुणवत्ता मापदंडों के आधार पर उच्च शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन करने और उन्हें मान्यता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है।

ठाणे में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत करते हुए डॉ. कावडे ने कहा कि महाराष्ट्र में 35 विश्वविद्यालयों समेत 1957 नैक मान्यताप्राप्त संस्थान हैं जबकि कर्नाटक में 1028 ऐसे संस्थान हैं। उनके अनुसार बाकी सभी राज्यों में 1000 से कम ऐसे संस्थान हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा कि दक्षिण में बड़ी संख्या में ऐसे शैक्षणिक संस्थान हैं जिन्हें नैक से मान्यता प्राप्त है।

कावडे ने कहा कि 19 मई की स्थिति के अनुसार पहले चरण में 9,257 महाविद्यालयों एवं 430 विश्वविद्यालयों समेत कुल 9,687 शिक्षण संस्थानों को नैक की मान्यता दी गयी । दूसरे चरण में 240 विश्वविद्यालयों एवं 4235 महाविद्यालयों, तीसरे चरण में 118 विश्वविद्यालयों तथा 1713 महाविद्यालयों को ग्रेड प्रदान किया गया।

भाषा राजकुमार धीरज

धीरज


लेखक के बारे में