ठाणे, 21 मई (भाषा) नवी मुंबई के बेलापुर पहाड़ी इलाके में अनधिकृत निर्माण हटाए जाने के लिए शहर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सरकारी नियोजन एजेंसी ने मंगलवार को यह कार्रवाई की है।
सिडको ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ईंटों से बनी अवसंरचना, बांस तथा तिरपाल के ढांचे, आरसीसी सीढ़ियां और अन्य अस्थायी निर्माण सहित सभी अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया गया।
इस अभियान में 175 पुलिस कर्मियों समेत 220 से अधिक कर्मी तैनात किए गए थे।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)