जालना, 27 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले के एक गांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक मस्जिद में घुसकर एक इमाम पर हमला करने और कथित तौर पर उसकी दाढ़ी काटने के बाद तनाव पैदा हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित जाकिर सैय्यद खाजा भोकरदन तहसील के अनवा गांव में मस्जिद में अकेला था, जब रविवार शाम साढ़े सात बजे यह घटना हुई।
उन्होंने बताया कि वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला और उसे औरंगाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अक्षय शिंदे ने स्थिति पर नजर रखने के लिए गांव का दौरा किया और शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
निरीक्षक अभिजीत मोरे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
भाषा जितेंद्र जितेंद्र रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भाजपा मगरमच्छ या अजगर की तरह, अपने साथ वालों को…
8 hours agoमुंबई: पेरू की सैलानी के साथ छेड़छाड़ के जुर्म में…
11 hours ago