महाराष्ट्र में जमीन खरीद सौदे में एक व्यक्ति से पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पांच के खिलाफ मुकदमा

महाराष्ट्र में जमीन खरीद सौदे में एक व्यक्ति से पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पांच के खिलाफ मुकदमा

महाराष्ट्र में जमीन खरीद सौदे में एक व्यक्ति से पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पांच के खिलाफ मुकदमा
Modified Date: August 12, 2023 / 04:57 pm IST
Published Date: August 12, 2023 4:57 pm IST

ठाणे, 12 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में जमीन सौदे में एक व्यक्ति से पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक रियल एस्टेट कंपनी से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नौपाड़ा पुलिस ने नौ अगस्त को एक दंपती और उनकी बेटी (फर्म की मालकिन) सहित पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी जनवरी 2014 से अगस्त 2023 के बीच की गई। शिकायतकर्ता ने इस अवधि में अपनी पैतृक जमीन बेचने के लिए फर्म से संपर्क किया था। शिकायतकर्ता एक चालक है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने जमीन बेच दी और उन्हें बिक्री से प्राप्त आय के रूप में शिकायतकर्ता को 5.02 करोड़ रुपये का भुगतान करना था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को भुगतान करने के बजाय कथित तौर पर पैसे अपने खातों में भेज दिये तथा उसका गलत इस्तेमाल किया।

भाषा साजन सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में