महाराष्ट्र: गेस्ट हाउस के कमरे में नकदी मिलने पर विधानमंडल का कर्मचारी निलंबित

महाराष्ट्र: गेस्ट हाउस के कमरे में नकदी मिलने पर विधानमंडल का कर्मचारी निलंबित

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 09:59 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 9:59 pm IST

मुंबई, 22 मई (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने धुले के एक सरकारी गेस्ट हाउस के कमरे से नकदी बरामद होने के मामले में बृहस्पतिवार को एक अधिकारी को निलंबित कर दिया।

राज्य विधानमंडल के अनुभाग अधिकारी किशोर पाटिल को निलंबित कर दिया गया क्योंकि कमरा उनके नाम पर बुक किया गया था।

पाटिल विधानमंडल प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष अर्जुन खोतकर के साथ थे, जो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक हैं।

शिंदे ने एक बयान में कहा, “अधिकारी किशोर पाटिल को निलंबित कर दिया गया है और कमरा 102 से करोड़ों रुपये बरामद होने के मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई जाएगी।”

विपक्ष ने आरोप लगाया कि प्राक्कलन समिति के दौरे से पहले धुले शहर में सरकारी विश्राम गृह के एक कमरे में पांच करोड़ रुपये मिले थे और यह रिश्वत के लिए रखे गये थे।

शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) के नेता संजय राउत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया था कि धुले शहर में सरकारी विश्राम गृह के एक कमरे में पांच करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली।

राज्यसभा सदस्य राउत ने दावा किया, “जब विधानमंडल प्राक्कलन समिति ने बुधवार को धुले जिले का दौरा किया, तो समिति को रिश्वत देने के लिए धुले के सरकारी विश्राम गृह गुलमोहर के कमरा नंबर 102 में लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये रखे गए थे।”

राउत ने कहा था कि शिवसेना के पूर्व विधायक अनिल अन्ना गोटे और स्थानीय शिवसेना (उबाठा) नेताओं ने कमरे को बंद कर दिया और बाहर पहरा दे रहे थे।

भाषा

जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)