महाराष्ट्र : पुणे हवाई अड्डे के परिसर में स्थित सुरंग से तेंदुए को बेहोश करके पकड़ा गया
महाराष्ट्र : पुणे हवाई अड्डे के परिसर में स्थित सुरंग से तेंदुए को बेहोश करके पकड़ा गया
पुणे, 12 दिसंबर (भाषा) पुणे हवाई अड्डे के परिसर में अप्रैल के बाद से कई बार घूमते हुए दिखाई दिए एक वयस्क नर तेंदुए को बेहोश करके सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग के नेतृत्व में आरईएसक्यू चैरिटेबल ट्रस्ट, भारतीय वायु सेना और पुणे हवाई अड्डे के अधिकारियों के सहयोग से चलाए गए एक अभियान के बाद तेंदुए को पकड़ा गया।
तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि सबसे पहले 28 अप्रैल को हुई थी। इसके बाद 19 नवंबर को तेंदुए को एक बार फिर देखा गया।
वन अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ हवाई अड्डा परिसर में भूमिगत सुरंगों, घनी झाड़ियों और कम भीड़ वाले इलाकों के रास्ते से आता जाता था।
अधिकारियों ने एक विज्ञप्ति में बताया कि हवाई अड्डे के विशाल और संवेदनशील भूभाग को देखते हुए, तस्वीरें खींचने के प्रयासों में चुनौतियां सामने आईं। कैमरा ट्रैप, लाइव कैमरे और पिंजरों का उपयोग करके लगातार निगरानी की गई, हालांकि तेंदुआ पिंजरों में प्रवेश करने से बचता रहा।
चार दिसंबर को अधिकारियों को सूचना मिली कि तेंदुआ भूमिगत सुरंगों के जाल में घुस गया है। इसके बाद सुरंगों के निकास द्वार बंद कर दिए गए और सीमित स्थान में उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए और अधिक निगरानी कैमरे लगाए गए।
विज्ञप्ति के मुताबिक वन विभाग, आरईएसक्यू ट्रस्ट और भारतीय वायु सेना के कर्मियों समेत 30 सदस्यीय दल ने तेंदुए को लगभग 80 फुट लंबी सुरंग में पहुंचाया। इसके बाद वन्यजीव पशुचिकित्सक डॉ. गौरव मंगला ने तेंदुए को बेहोश कर दिया।
डॉ. मंगला ने कहा, “तेंदुए ने दोनों लाइव कैमरे खराब कर दिए थे, और मुझे संकरे सुरंग जैसे बंद स्थान में एक बहुत मुश्किल कोण से सटीक निशाना लगाना पड़ा। यह काम इसलिए सफल हो पाया क्योंकि सभी दल शांत रहकर अपनी-अपनी जगह पर बने रहे और योजना के अनुसार बिल्कुल सही तरीके से कार्रवाई की।”
तेंदुआ अब पूरी तरह ठीक है और उसे विस्तृत निगरानी और जांच के लिए पुणे के बावधन में स्थित ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में रखा गया है।
पुणे वन प्रभाग के उप वनसंरक्षक महादेव मोहिते ने बताया कि कई एजेंसियों के आपसी सहयोग की वजह से तेंदुए को पकड़ना संभव हो पाया।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं लगी और हवाई अड्डे का संचालन भी बिना किसी रुकावट के जारी रहा।
भाषा रवि कांत रवि कांत जोहेब
जोहेब

Facebook



