महाराष्ट्र: लातूर में सेना के जवान के अंतिम संस्कार में शामिल हुए स्थानीय नेता और अधिकारी

महाराष्ट्र: लातूर में सेना के जवान के अंतिम संस्कार में शामिल हुए स्थानीय नेता और अधिकारी

महाराष्ट्र: लातूर में सेना के जवान के अंतिम संस्कार में शामिल हुए स्थानीय नेता और अधिकारी
Modified Date: October 3, 2023 / 08:33 pm IST
Published Date: October 3, 2023 8:33 pm IST

लातूर, तीन अक्टूबर (भाषा) बीमारी के कारण जान गंवाने वाले सेना के जवान शादुल निजामसाब शेख का मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर जिले में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें स्थानीय नेता और अधिकारी मौजूद थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) से जुड़े शेख (35) की 28 सितंबर को असम के तेजपुर के अस्पताल में बीमारी के इलाज के दौरान मौत हो गई थी और आज सुबह उनका पार्थिव शरीर जालकोट तहसील के चेरा गांव लाया गया।

स्थानीय नेताओं और अधिकारियों समेत सैंकड़ों लोग पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किए गए जवान के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

 ⁠

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में