महाराष्ट्र: लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की डिग्री धारक युवती लातूर से लड़ रही निकाय चुनाव

महाराष्ट्र: लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की डिग्री धारक युवती लातूर से लड़ रही निकाय चुनाव

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 09:01 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 09:01 PM IST

लातूर, नौ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर में महानगरपालिका चुनाव में प्रतिष्ठित ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ (एलएसई) से स्नातकोत्तर 26 वर्षीय युवती भी उम्मीदवार है। चुनाव प्रचार में वह महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर जैसे मुद्दों पर जोर दे रही हैं।

ऐश्वर्या सुशीलकुमार चिकटे ने एलएसई से ‘आर्थिक इतिहास’ में स्नातकोत्तर की डिग्री ली है। लातूर महानगरपालिका के चुनाव में वह अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और रिपब्लिकन सेना की संयुक्त उम्मीदवार हैं।

पूर्वी लातूर के बुद्ध नगर की रहने वाली ऐश्वर्या ने अपनी जन्मभूमि पर लौटकर राजनीति के जरिए जमीनी समस्याओं को दूर करने का फैसला किया है।

अपने अभियान के दौरान वह मतदाताओं से सत्ता की बागडोर नए, शिक्षित और प्रगतिशील युवा नेताओं को सौंपने का आग्रह कर रही है, जो बदलाव ला सकें।

ऐश्वर्या का मानना है कि बार-बार उन्हीं पार्टियों और जाने-पहचाने चेहरों को चुनने से वास्तविक प्रगति रुकी हुई है।

उसने झुग्गी-बस्तियों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा तक तत्काल पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ‘मोहल्ला क्लीनिक’ शुरू करने का प्रस्ताव रखा है।

महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना उनके मुख्य चुनावी मुद्दे हैं।

भाषा सुमित पवनेश

पवनेश

पवनेश