महाराष्ट्र: 15 साल से फरार हत्या का आरोपी पालघर से गिरफ्तार

महाराष्ट्र: 15 साल से फरार हत्या का आरोपी पालघर से गिरफ्तार

महाराष्ट्र: 15 साल से फरार हत्या का आरोपी पालघर से गिरफ्तार
Modified Date: May 13, 2025 / 10:44 am IST
Published Date: May 13, 2025 10:44 am IST

ठाणे, 13 मई (भाषा) हत्या के एक मामले में 15 साल से फरार आरोपी को महाराष्ट्र के पालघर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ठाणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. डी.एस. स्वामी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पिछले सप्ताह आरोपी संतोष देहू कुर्हाडे (66) को वाडा से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने कहा कि सुरेश रावजी वाघ की पांच जून, 2009 को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और हत्या के इस मामले में कुर्हाडे वांछित था।

 ⁠

एसपी ने बताया कि कुर्हाडे और दो अन्य आरोपियों ने किसी विवाद को लेकर पीड़ित पर कथित तौर पर हमला किया था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 324 (खतरनाक हथियारों या अन्य से जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि कुर्हाडे अपराध के दिन से ही फरार था, जबकि मामले के अन्य दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

भाषा यासिर सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में