महाराष्ट्र : बिना अनुमति के 7.50 लाख रुपये की शराब रखने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र : बिना अनुमति के 7.50 लाख रुपये की शराब रखने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
पालघर, 22 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई शहर में पुलिस ने एक निजी परिसर में बिना अनुमति के रखी गई 7.50 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई शराब अलग-अलग ब्रांड की है।
अधिकारी के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति गुजरात के कच्छ जिले का रहने वाला है और उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा साजन मनीषा
मनीषा

Facebook



