महाराष्ट्र: अकेले टहलने जाने पर पत्नी को ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: अकेले टहलने जाने पर पत्नी को ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: अकेले टहलने जाने पर पत्नी को ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: December 13, 2024 / 12:31 pm IST
Published Date: December 13, 2024 12:31 pm IST

ठाणे, 13 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपनी पत्नी को कथित रूप से ‘तीन तलाक’ देने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

देश में 2019 को तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

अधिकारी ने बताया कि मुंब्रा क्षेत्र निवासी 31 वर्षीय आरोपी ने मंगलवार को अपनी 25 वर्षीय पत्नी के पिता को फोन किया और कहा कि वह ‘तीन तलाक’ के जरिए अपने विवाह संबंध को रद्द कर रहा है।

 ⁠

वह अपनी पत्नी के अकेले टहलने जाने से कथित रूप से नाराज हो गया था।

पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(4) आपराधिक धमकी और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

भाषा

यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में