महाराष्ट्र : ठाणे में बिजली के खंभे से करंट लगने पर युवक की मौत

महाराष्ट्र : ठाणे में बिजली के खंभे से करंट लगने पर युवक की मौत

महाराष्ट्र : ठाणे में बिजली के खंभे से करंट लगने पर युवक की मौत
Modified Date: May 28, 2025 / 11:54 am IST
Published Date: May 28, 2025 11:54 am IST

ठाणे, 28 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 21 वर्षीय एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह हादसा सोमवार शाम भिवंडी शहर के नालापार स्थित कश्मीर कंपाउंड मैदान में हुआ।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान भिवंडी के करिवली तालाब क्षेत्र निवासी सज्जाद लालमोहम्मद जब्बार अंसारी के रूप में हुई है। वह मैदान में मौजूद एक बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया।

 ⁠

भोईवाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बताया, ‘अंसारी को बिजली का तेज झटका लगा और वह तुरंत जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘हम यह जांच कर रहे हैं कि कहीं इस मामले में किसी की लापरवाही तो नहीं थी।’

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में