महाराष्ट्र : ठाणे में मेडिकल छात्र और उसकी नाबालिग बहन की झील में डूबने से मौत

महाराष्ट्र : ठाणे में मेडिकल छात्र और उसकी नाबालिग बहन की झील में डूबने से मौत

महाराष्ट्र : ठाणे में मेडिकल छात्र और उसकी नाबालिग बहन की झील में डूबने से मौत
Modified Date: May 28, 2023 / 07:22 pm IST
Published Date: May 28, 2023 7:22 pm IST

ठाणे, 28 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गांव में मेडिकल छात्र और उसकी नाबालिग बहन की रविवार को झील में डूबने से मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एमआईडीसी दमकल केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना डोम्बिवली शहर के दावाड़ी गांव में दोपहर में हुई।

उन्होंने बताया कि एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र रंजीत रवींद्रन (23) और उसकी बहन कीर्ति (16) अपने कुत्ते को नहलाने के लिए झील पर गए थे, तभी वे डूब गए।

 ⁠

अधिकारी के मुताबिक, आसपास के लोगों ने शोर मचाया और स्थानीय अग्निशमन दल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला।

अधिकारी ने कहा कि मृतक उमेश नगर इलाके के निवासी थे और उनके माता-पिता को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत पारुल

पारुल


लेखक के बारे में