do not eat onion due to inflation
do not eat onion due to inflation: मुंबई| केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने के खिलाफ किसानों एवं व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन किये जाने के बीच महाराष्ट्र के मंत्री दादा भूसे ने सोमवार को दावा किया कि यदि लोग दो-चार महीने प्याज ना खायें तो कुछ बिगड़ नहीं जायेगा।
Read more: पति ने पुलिस अधिकारी पत्नी और बेटी की हत्या के बाद की आत्महत्या, प्रशासन में मचा हड़कंप
केंद्र सरकार ने प्याज की कीमत में वृद्धि के संकेत के बीच आगामी सीजन के मद्देनजर उसकी घरेलू उपलब्धता बढ़ाने की खातिर उसके निर्यात पर 19 अगस्त को 40 फीसद निर्यात शुल्क लगा दिया।
do not eat onion due to inflation: महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री भूसे ने कहा, ‘‘जब आप 10 लाख रुपये से अधिक की गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो आप खुदरा दर से 10 से 20 रुपये ऊंची कीमत पर प्याज भी खरीद सकते हैं। जो लोग प्याज नहीं खरीद सकते, यदि वे दो-चार महीने प्याज नहीं खायेंगे तो कुछ बिगड़ नहीं जायेगा।’’