महाराष्ट्र के मंत्री ने व्हाट्सऐप की ‘निगरानी’ वाला बयान देकर विवाद खड़ा किया

महाराष्ट्र के मंत्री ने व्हाट्सऐप की ‘निगरानी’ वाला बयान देकर विवाद खड़ा किया

महाराष्ट्र के मंत्री ने व्हाट्सऐप की ‘निगरानी’ वाला बयान देकर विवाद खड़ा किया
Modified Date: October 24, 2025 / 05:40 pm IST
Published Date: October 24, 2025 5:40 pm IST

नागपुर, 24 अक्टूबर (भाषा) व्हाट्सऐप समूहों की ‘‘निगरानी’’ संबंधी महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले की टिप्पणी पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है तथा शिवसेना (उबाठा) के सांसद संजय राउत ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

बावनकुले ने बृहस्पतिवार को भंडारा जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सभी के व्हाट्सऐप ग्रुप निगरानी में हैं। आपके द्वारा बोले गए हर शब्द पर नजर रखी जा रही है।’’

उन्होंने कहा कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन और व्हाट्सऐप समूहों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने उन्हें लापरवाह टिप्पणी करने या किसी भी प्रकार की बगावत में शामिल होने के प्रति आगाह किया।

 ⁠

बावनकुले की गिरफ्तारी की मांग करते हुए, राउत ने दावा किया कि कई विपक्षी नेताओं के फोन भी इसी तरह से टैप किए जा रहे हैं।

राउत ने कहा, ‘‘बावनकुले के खिलाफ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने पूछा, “क्या उन्होंने पेगासस-प्रकार की निगरानी मशीन हासिल कर ली है।”

बावनकुले ने शुक्रवार को एक स्पष्टीकरण में कहा, ‘‘हमारी पार्टी में, हमारे कार्यकर्ताओं के साथ दैनिक संचार व्हाट्सऐप समूहों के माध्यम से होता है, इसीलिए मैंने ये टिप्पणियां कीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संजय राउत को इसके बारे में चिंतित क्यों होना चाहिए? वह यह निर्देश देने वाले कौन होते हैं कि हमें अपनी पार्टी कैसे चलानी चाहिए।’’

भाषा

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में