गणतंत्र दिवस परेड में महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय ने जीता पीएम बैनर

गणतंत्र दिवस परेड में महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय ने जीता पीएम बैनर

  •  
  • Publish Date - January 28, 2022 / 09:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महाराष्ट्र निदेशालय ने गणतंत्र दिवस शिविर में प्रधानमंत्री का बैनर जीता है। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह बात कही। राज्य ने आखिरी बार 2014 में पीएम का बैनर जीता था ।

महीने भर चलने वाले गणतंत्र दिवस शिविर में इस साल विभिन्न राज्यों के 17 एनसीसी निदेशालयों के कैडेट ने भाग लिया। महाराष्ट्र राज्य निदेशालय ने राज्य के विभिन्न जिलों से 57 कैडेट के दल को भेजा था, जिसमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थे ।

बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित रैली में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी निदेशालय, महाराष्ट्र के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल वाई पी खंडूरी को प्रतिष्ठित पीएम बैनर सौंपा।

इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ अवर अधिकारी सिद्धेश जाधव बैनर वाहक थे और कैडेट कप्तान निकिता खोत ट्रॉफी धारक थीं।

इस उपलब्धि की सराहना करते हुए, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र ने दिल्ली में अपना झंडा फहराया है।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप